हरिद्वार। जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन पायलट बाबा के शिष्यों ने एक बार फिर से उनकी मौत की जांच की मांग की है। शनिवार को पायलट बाबा के कई शिष्य जगजीतपुर स्थित मातृ सदन आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने स्वामी शिवानंद से मुलाकात कर पायलट बाबा आश्रम में चल रही आपराधिक गतिविधियों की उन्हें जानकारी दी।
मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की कि पायलट बाबा आश्रम में जिस तरह से बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप है और वहां साधू संतों का अपमान हो रहा है, इस पर तुरंत विराम लगना चाहिए। स्वामी शिवानंद ने कहा कि उन्हें कई ऐसे लिखित प्रमाण मिले हैं जिनमें पायलट बाबा की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। लिहाजा मामले की जांच कर रही एसआईटी को जल्द से जल्द अपनी जांच पूरी करनी चाहिए। स्वामी शिवानंद ने कहा कि पायलट बाबा एक सिद्ध संत थे और उनके संन्यासी शिष्य को ही उनका उत्तराधिकारी बनना चाहिए।
इस दौरान पर करन गिरी, संजय गिरी, प्रेमानंद गिरी, शंभू गिरी, ब्रह्मानंद गिरी, हंस गिरी और काशी गिरी मौजूद रहे।