हरिद्वार। भारत विकास परिषद की वार्षिक पहली कार्यकारिणी बैठक सोमवार शाम कनखल में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर मनु शिवपुरी के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादी हमले में मारे गए 28 नागरिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।
बैठक में आगामी वर्षभर के कार्यक्रमों और बजट पर चर्चा की गई। साथ ही दायित्व ग्रहण समारोह की संभावित तिथि पर विचार हुआ। तय किया गया कि यह कार्यक्रम 25 मई के बाद प्रांतीय अधिकारियों की उपलब्धता के अनुसार आयोजित किया जाएगा।बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने की, जबकि संचालन सचिव गजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी ने किया। बैठक में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आदर्श पाल तोमर, पूर्व उपाध्यक्ष विजय सेठी, वैद्य एम. आर. शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नरेश जैनर, कोषाध्यक्ष सुरेश जैनर, तेजपाल खिल्लन, विशाल अरोड़ा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन के प्रत्येक सदस्य को नए सदस्यों की भर्ती के लिए सक्रिय भूमिका निभानी होगी, ताकि परिषद की सदस्य संख्या में वृद्धि की जा सके। इसे परिषद के वार्षिक लक्ष्यों में शामिल किया गया। अंत में आदर्श पाल तोमर ने परिषद की ओर से मनु शिवपुरी का आभार व्यक्त किया और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। महिला सहभागिता प्रतिनिधि सुशीला शर्मा सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।