उत्तरकाशी। उत्तरकाशी ज़िले के गंगनानी क्षेत्र से गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है। गंगोत्री धाम की ओर जा रहा एक प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर सुबह करीब 9 बजे गंगनानी से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौत होने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस बल, तहसील प्रशासन और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है।
घटना स्थल पर राहत कार्य में जुटे कई विभाग
हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कई टीमों को मौके पर रवाना किया है। पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन की QRT टीम, 108 एंबुलेंस सेवा, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं।
विधायक ने जताई संवेदना, डीएम को मौके पर जाने के निर्देश
गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और जिलाधिकारी उत्तरकाशी को तत्काल मौके पर जाकर राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है। विधायक ने कहा कि सरकार और प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
हेलीकॉप्टर निजी कंपनी का बताया जा रहा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का है, जो यात्रियों को गंगोत्री धाम ले जा रहा था। हादसे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चला है, लेकिन तकनीकी खराबी या खराब मौसम को संभावित वजह माना जा रहा है।