बठिंडा/हरिद्वार। भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच देश की सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। पंजाब के बठिंडा में स्थित सैन्य छावनी में दर्जी का काम करने वाला एक युवक दुश्मन देश की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करता पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत लक्सर तहसील के गांव डोसनी निवासी रकीब पुत्र इकबाल के रूप में हुई है। थाना कैंट पुलिस ने आरोपी रकीब को सैन्य छावनी की जासूसी करने और सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ वर्षों से बठिंडा छावनी के भीतर दर्जी का काम कर रहा था। सेना के अधिकारियों को उस पर शक होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के संपर्क में था रकीब
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनमें से एक मोटोरोला कंपनी का स्मार्टफोन और दूसरा नोकिया का कीपैड फोन है। उसके मोटोरोला फोन से पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के नंबर और सेना से संबंधित कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन दस्तावेजों और फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि रकीब पाकिस्तान के कुछ नंबर्स से संपर्क में था और छावनी से जुड़ी सूचनाएं उन्हें भेजता था। अब यह पता लगाया जा रहा है कि वह कब से इस संपर्क में था। कौन-कौन सी जानकारी भेज चुका है और इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं। पुलिस उसके घर भी पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं पाया गया।
एसएसपी ने दी पुष्टि, जांच जारी
बठिंडा की एसएसपी अमनीत कौंडल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सेना द्वारा एक संदिग्ध को पुलिस के हवाले किया गया है, जिस पर सैन्य छावनी की जासूसी करने का संदेह है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह मामला हनी ट्रैप से तो नहीं जुड़ा है।
अप्रैल में भी पकड़ा गया था एक जासूस
गौरतलब है कि इससे पहले 29 अप्रैल को भी बठिंडा सैन्य छावनी में काम करने वाला मोची सुनील कुमार, निवासी बेअंत नगर बठिंडा, जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था। हालांकि बाद में जांच में वह एक पाकिस्तानी महिला के हनी ट्रैप में फंसा पाया गया। उसके पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी, जिसके चलते अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लक्सर में मचा हड़कंप, गांव में खामोशी
रकीब की गिरफ्तारी की सूचना जब हरिद्वार के डोसनी गांव पहुंची, तो वहां हड़कंप मच गया। ग्रामीणों को यकीन नहीं हो रहा कि उनका गांव का युवक इस तरह के देशविरोधी काम में लिप्त हो सकता है। गांव में लोग इस विषय में बोलने से कतरा रहे हैं। लक्सर पुलिस भी इस गिरफ्तारी के बाद सक्रिय हो गई है और स्थानीय स्तर पर जानकारी इकट्ठा की जा रही है।