हरिद्वार, 20 मई। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक बड़ी आपराधिक वारदात को कनखल पुलिस की सतर्कता ने समय रहते नाकाम कर दिया। PNB बैंक जगजीतपुर ब्रांच के एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी यूट्यूब से ATM लूटने का तरीका सीखकर हरियाणा से हरिद्वार आए थे।

बीती 20 मई की मध्य रात्रि लगभग 2:35 बजे कनखल पुलिस की गश्ती टीम देश रक्षक से दादूबाग की ओर जा रही थी। तभी टीम की नजर PNB ATM के बाहर खड़ी एक सफेद i-20 कार पर पड़ी और एक युवक वहां से भागता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को शक हुआ और जब उन्होंने ATM शटर के पास पहुंचकर ध्यान से सुना, तो अंदर से खटपट की आवाज आ रही थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए ATM के शटर को बाहर से लॉक कर दिया और तुरंत अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया। फोर्स के पहुंचते ही शटर खोला गया, जहां दो युवक एटीएम के अंदर गैस कटर से मशीन को काटते पाए गए। मशीन आधी कट चुकी थी और पूरे ATM के अंदर धुआं फैला हुआ था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कार्तिक राणा (25) पुत्र राजेन्द्र राणा निवासी विकासनगर, सेक्टर 29, पानीपत और धीरज (28) पुत्र जयपाल, निवासी राजीव कॉलोनी, हांसी रोड, करनाल के रूप में हुई है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे नशे के आदी हैं और पैसों की जरूरत के चलते यूट्यूब से ATM लूटने की तकनीक सीखी थी।
दो-तीन दिन पहले से उन्होंने PNB ATM की रैकी शुरू की थी और योजना के अनुसार 20 मई की रात को लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। लेकिन हरिद्वार पुलिस की सतर्कता और समय पर कार्रवाई से दोनों लुटेरे पकड़े गए और उनका प्लान नाकाम हो गया।
बरामद उपकरण। एक गैस सिलेंडर मय गैस कटर, एक पैट्रोमैक्स (5 किलो), एक छोटा कटर और स्प्रे, एक लोहे की रॉड, फर्जी नंबर प्लेट

हरिद्वार पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात
पुलिस को शक है कि इस गिरोह में और भी सदस्य शामिल हैं। मौके से एक अन्य संदिग्ध फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। पुलिस इनसे यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने इस तरह की वारदात को पहले भी अंजाम दिया है। इस पूरी कार्रवाई में कनखल पुलिस की गश्त टीम की तत्परता काबिले तारीफ रही। विशेष रूप से निम्न अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रियता से वारदात को समय रहते रोका जा सका:
- SHO चन्द्र मोहन सिंह
- व0उ0नि0 रमेश कुमार सैनी
- अ0उ0नि0 ललित मोहन अधिकारी
- हे0का0 रविन्द्र तोमर
- हे0का0 राकेश राणा
- का0 विशन सिंह चौहान
- का0 जितेन्द्र राणा
“ATM लूट के इस प्रयास को नाकाम कर हरिद्वार पुलिस ने साबित कर दिया कि उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई किसी भी आपराधिक मंसूबे को सफल नहीं होने देती। इस घटना ने यह भी उजागर कर दिया है कि कैसे सोशल मीडिया और यूट्यूब का दुरुपयोग कर अपराधी नई-नई तरकीबें सीख रहे हैं।” प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी हरिद्वार