हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र के दादूपुर गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही ससुराल से लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने तहरीर मिलने के 24 घंटे के भीतर नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी गए बहुमूल्य गहने बरामद कर लिए हैं। वहीं आरोपी महिला अब भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
पति के घर से ही रची साजिश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी तस्लीम पुत्र बशीर निवासी ग्राम दादूपुर रानीपुर हरिद्वार ने 21 मई को कोतवाली रानीपुर में तहरीर दी कि 18 मई को जब वह अपने घर को ताला लगाकर किसी काम से बाहर गए थे, तो वापस लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। अंदर रखे सन्दूक का भी ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे लाखों के गहने गायब थे। शक की सुई सीधे उनके बेटे की पत्नी और उसके दोस्त मुदस्सिर की ओर गई।

प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। 24 घंटे के भीतर ही पुलिस को सफलता मिली और 22 मई को बहादराबाद जाने वाली गंगनहर रेगुलेटर पुलिया के पास से आरोपी मुदस्सिर पुत्र नवाब (उम्र 27 वर्ष), निवासी मेहरबान वाली गली, ग्राम दादूपुर को दबोच लिया गया।
प्रेम-प्रसंग बना चोरी की वजह
पुलिस पूछताछ में मुदस्सिर ने कबूल किया कि उसका संबंध वादी के बेटे की पत्नी से था और वह पति से अलग रह रही थी। महिला ने ही उसे बताया कि ससुराल के एक कमरे में रखे सन्दूक में कीमती गहने हैं, जिन्हें चुराकर दोनों कहीं भागकर शादी कर सकते हैं। योजना के तहत मुदस्सिर ने 18 मई को घर में सेंधमारी कर लाखों की ज्वैलरी चुरा ली और 22 मई को उन्हें कलियर में बेचने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी का का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, उप निरीक्षक विकास रावत, कांस्टेबल कुँवर राणा, कांस्टेबल उदय चौहान शामिल रहे।