अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार। हरिद्वार की लालढांग ग्राम पंचायत पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। प्रधान पद की प्रत्याशी गीता ने काली माता बस्ती और नेपाली बस्ती में चुनाव प्रचार किया और ग्रामीणों से अपने लिए वोट की अपील की।

बता दें कि गीता, वरिष्ठ समाजसेवी हरीश जोशी की पुत्रवधु हैं और उन्हें अनाज की बाली चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। गीता ने बताया कि वे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने खुद को एक शिक्षित, ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी बताते हुए कहा कि वे गांव की सेवा को ही अपना धर्म मानती हैं। चुनाव प्रचार के दौरान गीता को ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे आगामी 29 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और विकास के लिए अनाज की बाली को विजयी बनाएं।