अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार। लालढांग ग्राम पंचायत में हो रहे प्रधान पद के उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अब रफ्तार पकड़ चुका है। सोमवार को प्रधान पद की प्रत्याशी गीता जोशी ने डालूपुरी मोहल्ला, पुरी नयागांव और चमरिया क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर जनता से समर्थन मांगा। प्रचार के दौरान गीता को विशेष रूप से महिलाओं का उत्साहपूर्ण समर्थन मिला।
गीता जोशी ने कहा कि यदि उन्हें ग्राम प्रधान चुना गया, तो वे गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने खुद को एक शिक्षित, ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सेवा ही उनका धर्म है और वे इसे पूरी निष्ठा से निभाएंगी।

प्रचार के दौरान गीता ने घर-घर जाकर ग्रामीणों से संवाद किया और अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। उन्होंने अपील की कि 29 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर अनाज की बाली चुनाव चिन्ह को विजयी बनाएं, जिससे ग्राम पंचायत का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। ग्रामीणों ने गीता के विचारों और कार्ययोजना पर विश्वास जताया। खासकर महिलाएं उनके साथ बड़ी संख्या में जुड़ती दिखीं। स्थानीय महिला समूहों ने भी उनके पक्ष में प्रचार करने का भरोसा दिया है। लालढांग पंचायत का यह उपचुनाव कई मायनों में अहम माना जा रहा है, जहां प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला विकास के वादों और व्यक्तिगत छवि पर केंद्रित होता जा रहा है।