हरिद्वार। हरिद्वार के रानीपुर और सिडकुल क्षेत्र में हुई चैन स्नेचिंग की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटी गई चैन, एक देशी तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार 23 मई को एक महिला ने शिकायत दी थी कि शिवालिक नगर में दो बाइक सवार युवकों ने उनके गले से चैन झपट ली और मौके से फरार हो गए। इस मामले में रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी दिन एक अन्य महिला से भी चैन छीनने की कोशिश की गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर रानीपुर पुलिस ने जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से सूचना जुटाई। 28 मई को पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक चिन्मय चौक के पास बाइक पर घूम रहे हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
मुकदमे की पैरवी के लिए चुना अपराध का रास्ता
गिरफ्तार युवकों की पहचान अलीखान (22) निवासी बढ़ेड़ी राजपूताना, बहादराबाद और गुलनवाज (20) निवासी अलीपुर, बहादराबाद के रूप में हुई है। दोनों रंगाई-पुताई का काम करते हैं और पुलिस पूछताछ में उन्होंने माना कि उन्होंने ही शिवालिक नगर और सिडकुल क्षेत्र में चैन स्नेचिंग की घटनाएं की थीं। अलीखान पहले भी चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है और इस समय जमानत पर बाहर था। उसने बताया कि केस की पैरवी के लिए पैसे जुटाने के लिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, एक चाकू और दो चैन (एक पूरी और एक टूटी हुई) बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सिडकुल और रानीपुर थाने में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की है।