देहरादून। उत्तराखंड मौसम विज्ञान विभाग (IMD) देहरादून ने प्रदेश के सात जिलों में तूफान, बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना को देखते हुए गुरुवार देर रात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट बीती 29 मई की रात 11:00 बजे से लेकर 30 मई की सुबह 2:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, इस अवधि में उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी और चमोली जिलों के अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा), बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तूफान आने की प्रबल संभावना है। जारी चेतावनी में लोगों से आग्रह किया गया है कि वे इस समय के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतें। खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या अस्थायी ढांचों के नीचे खड़े होने से बचें। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित होने और आवागमन में दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में नागरिकों को सलाह दी गई है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें।विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह एक अस्थायी लेकिन तीव्र प्रभाव वाला मौसम परिवर्तन हो सकता है, जो कुछ ही घंटों में गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.