हरिद्वार। कनखल स्थित नया उदासीन अखाड़े में बाना उत्थान फाउंडेशन की ओर से छठा पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह में उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देशभर से बाना परिवार के सदस्य, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। समारोह का उद्देश्य संगठनात्मक एकता को मजबूत करना और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाना रहा। सम्मेलन के दौरान समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और दहेज प्रथा पर गहरी चिंता जताई गई। वक्ताओं ने इन कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, कला और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। फाउंडेशन ने उन्हें बाना परिवार और देश का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाएं बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में अगला स्नेह मिलन समारोह हरियाणा में आयोजित करने की घोषणा की गई। इसकी जानकारी अजय बाना ने दी। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक एकजुटता के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं।
समारोह में डूंगर सिंह बाना, ओमपाल सिंह बाना, नरेश बाना, रामस्वरूप बाना, अजय बाना, जगदीश बाना, ओंकार बाना, प्रहलाद बाना, राजाराम बाना, मोहनराम बाना और रामूराम बाना सहित राजस्थान और अन्य राज्यों से अनेक गणमान्य पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।
इस सफल आयोजन को उत्कृष्ट रूप देने में संजीव चौधरी, आकाश भाटिया, दलजीत सिंह, शिवचरण, सुधीर और सतपाल का विशेष योगदान रहा। बाना परिवार ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया।