हरिद्वार। हरिद्वार में नगर निगम भूमि घोटाले के चलते हुए प्रशासनिक कार्रवाई के तहत जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। यह कार्रवाई हरिद्वार नगर निगम द्वारा ग्राम सराय में डंप यार्ड के पास 2.3070 हेक्टेयर अनुपयुक्त भूमि की करोड़ों रुपये में खरीद में अनियमितताओं के कारण की गई। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में दो आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी सहित कुल दस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही संबंधित बिक्री विलेखों को रद्द करने और भूमि मालिकों से धन की वसूली के आदेश भी दिए गए हैं।
बता दे कि मयूर दीक्षित 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले वे रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में जिलाधिकारी के रूप में सेवा दे चुके हैं। उनकी नियुक्ति से हरिद्वार में प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक नया कदम माना जा रहा है।मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के प्रति उनकी सरकार की ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति है और किसी भी स्तर के अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।