हरिद्वार/देहरादून। देहरादून में भाजपा नेता रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों आरोपितों को देहरादून पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुजफ्फरनगर-मंगलौर सीमा पर घेराबंदी कर दोनों को दबोचा। मुठभेड़ में दोनों आरोपित गोली लगने से घायल हो गए हैं। घटना के बाद से ही दून पुलिस सक्रिय थी और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित कर नोएडा और मुजफ्फरनगर समेत कई स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि दोनों हत्यारोपी मुजफ्फरनगर से मंगलौर की ओर निकल रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की और उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में मुख्य आरोपित अजहर त्यागी, निवासी प्रधान पट्टी, बरला, थाना पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर, की दोनों टांगों और हाथ में गोली लगी। जबकि उसके साथी आयुष कुमार उर्फ सिकंदर, निवासी शामली, के दोनों घुटनों में गोली लगी। दोनों को तत्काल गुरुकुल नारसन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
बता दे कि हत्या की यह वारदात बीते बुधवार रात हुई थी, जब भाजपा नेता रोहित नेगी डीबीआईटी चौक के पास अपनी बोलेरो कार में अपने दोस्तों के साथ मौजूद थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने सामने से कार के शीशे से सटाकर रोहित नेगी को गोली मार दी थी। गोली उनके गले में लगी थी और उन्हें ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गए थे। वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया और लोगों ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते 36 घंटे के भीतर मुठभेड़ में दोनों आरोपितों को पकड़ लिया गया।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, प्राथमिक जांच में हत्या की वजह आपसी रंजिश और फोन पर हुआ झगड़ा सामने आया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।