हरिद्वार। हरिद्वार के शिवालिक नगर में वारी एनर्जीज लिमिटेड कंपनी के सौजन्य से सौर ऊर्जा के शो रूम का उदघाटन रानीपुर , हरिद्वार के माननीय विधायक आदेश चौहान द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कंपनी के निदेशक अमित कुमार, मनीष रतुरी, विशाल शर्मा तथा वारी कंपनी के प्रबन्धक को बधाई दी। साथ ही यह भी संतोष प्रकट किया कि अब हम पीएम सूर्य ऊर्जा के संकल्प से दूर नहीं।

हमारे क्षेत्र में वारी के शोरूम के खुलने से शिवालिक नगर , रानीपुर तथा सिडकुल की जनता को बेहतर व उत्कृष्ट सूर्य घर बनाने के लिए अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होने अवगत कराया कि वारी सोलर की एक भारतीय कंपनी है जो सौर पीवी माँड्यूल बनाती है। ये पैनल सूर्य के प्रकाश को बिजली में परिवर्तित करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। वारी एनर्जीज लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा सौर माँड्यूल निर्माता और निर्यातक है। वारी एनर्जीज कंपनी के माध्यम से हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरित ऊर्जा योजना को आगे बढ़ाएँगे। बिजली बचाएंगे क्योकि सौर ऊर्जा ही हमारा भविष्य है।

इस पूरे कार्यक्रम में शिवालिक नगर, सिडकुल, बीएचईएल, रानीपुर हरिद्वार की गणमान्य जनता ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिती दर्ज कर प्रधानमंत्री के ग्रीन एनर्जी के संकल्प को एवं हर घर-घर छत को सूर्य घर में परिवर्तित करने की मांग को मजबूती प्रदान की।