हरिद्वार। हरिद्वार में रास्ते में हुए मामूली विवाद में कुछ लोगों ने एक लड़की की जमकर पिटाई कर दी। सरेराह मारपीट यह घटना किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर में सर्विस रोड की है। जहां स्कूटी हटाने को लेकर एक लड़की से एक फैमिली की कहा सुनी हो गई। इसके बाद उस फैमिली ने कुछ अन्य लोगों को भी मौके पर बुला लिया और लड़की पर लात घूंसो की बरसात शुरू कर दी। मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ महिलाएं और पुरुष लड़की को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा है लेकिन किसी ने लड़की को छुड़वाने की जहमत तक नहीं उठाई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज अमरजीत सिंह का कहना है कि लड़की के साथ मारपीट की घटना हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।