हरिद्वार। हरिद्वार के फेरूपुर में एक गुलदार ने कुत्ते को निवाला बना लिया। घटना मंगलवार सुबह की है जब फेरूपुर स्थित सीताराम गौशाला में एक गुलदार दाखिल हुआ और काफी देर तक चहलकदमी करता रहा। गुलदार के आने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है गुलदार ने जैसे ही वहां सो रहे पालतू कुत्ते को देखा तो गुलदार दबे पांव कुत्ते की ओर बढ़ा और कुत्ते पर झपटकर उसे मुंह में दबाकर ले गया। कुत्ते की चीख पुकार सुनकर गौशाला के सेवादार भी बाहर आए हालांकि तब तक गुलदार कुत्ते को लेकर जा चुका था। गौशाला संचालको कहना है कि इस क्षेत्र में कई दिनों से गुलदार की आमद बनी हुई है। जिसके चलते लोग दहशत में है। वन विभाग को इसके लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

रेंज अधिकारी रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मौके पर टीम को भेजा गया है। अगर गुलदार का मूवमेंट बना रहा तो उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।