हरिद्वार। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे पुत्र और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी ने हरिद्वार की श्री गंगा सभा को पांच करोड़ रुपये का ऐतिहासिक दान दिया है। हरकी पैड़ी के संचालन और तीर्थ व्यवस्था के लिए अब तक किसी भी श्रद्धालु द्वारा दी गई यह सबसे बड़ी आर्थिक सहायता मानी जा रही है।
बता दे कि बीती चार मई को अनंत अंबानी अपनी पत्नी राधिका अंबानी के साथ हरकी पैड़ी पहुंचे थे, जहां उन्होंने विधिपूर्वक मां गंगा का पूजन किया। पूजन के पश्चात उन्होंने गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ समेत सभी पदाधिकारियों से मुलाकात कर क्षेत्र की व्यवस्थाओं की जानकारी ली थी। उसी दौरान उन्होंने आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया था, जो अब पूरी तरह निभाया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को खुद बुलाया और कई धार्मिक मुद्दों पर चर्चा भी की।

गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि बुधवार को यह पांच करोड़ रुपये की धनराशि सभा के खाते में प्राप्त हो गई। उन्होंने कहा, “गंगा सभा को अब तक किसी श्रद्धालु ने इतनी बड़ी राशि दान नहीं दी है। यह सहयोग हरकी पैड़ी की सेवा और व्यवस्थाओं के लिए ऐतिहासिक क्षण है। हम अनंत अंबानी जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। अनंत अंबानी ने खुद उन्हें बुलाया बुलाया और कई आध्यात्मिक मुद्दों पर चर्चा भी की। उम्मीद है कि बहुत जल्द अंबानी परिवार हरिद्वार आकर गंगा पूजा और गंगा आरती में भी शामिल होगा”

श्री गंगा सभा का इतिहास
श्री गंगा सभा की स्थापना महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा की गई थी। पैड़ी पर मां गंगा की आरती और तीर्थ व्यवस्था का संचालन श्री गंगा सभा करती है। यह संस्था किसी सरकारी सहायता पर निर्भर नहीं रहती और दान-पुण्य से ही तीर्थ क्षेत्र की गरिमा को बनाए रखती है। इस लिहाज से अनंत अंबानी का यह योगदान गंगा सभा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह दान राशि गंगा आरती, तीर्थ यात्री सुविधाओं, घाटों के संरक्षण और सांस्कृतिक आयोजनों में उपयोग की जाएगी। श्री गंगा सभा और तीर्थ पुरोहित समाज ने इसे मां गंगा की कृपा और श्रद्धालु का पुण्य कर्म बताया है।