हरिद्वार। हाइवे पर दोपहिया वाहन से जा रही एक युवती से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की अब खैर नहीं। उत्तराखंड पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द ही गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। यह सनसनीखेज मामला हरिद्वार-रुड़की हाईवे का है जहां कुछ कार सवार युवकों ने युवती का पीछा कर न केवल छेड़छाड़ की बल्कि उसे अश्लील इशारे भी किए। गनीमत रही कि साहसी युवती ने यह पूरी वारदात अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश नंबर की एक कार में सवार युवक युवती को परेशान कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलौर कोतवाली में अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मेरठ के पल्लवपुरम से मिला सुराग
जांच के दौरान कार नंबर के आधार पर आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया गया। वाहन का पंजीकरण उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पाया गया। जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस की एक टीम मेरठ रवाना हुई। पुलिस ने पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए आरोपियों की गाड़ी को बरामद कर लिया है, जो अब स्थानीय थाने में खड़ी है। मेरठ पुलिस के सहयोग से आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि सभी युवक जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।

पीड़िता की हिम्मत से खुला मामला
इस मामले में पीड़िता की सूझबूझ और साहस की भी तारीफ की जा रही है। उसने बिना डरे वीडियो बनाकर न सिर्फ साक्ष्य जुटाया, बल्कि पुलिस को त्वरित कार्रवाई का मौका भी दिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आक्रोश
यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। सोशल मीडिया पर युवक की हरकतों की निंदा करते हुए लोग कठोर सजा की मांग कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा है कि ऐसे लोगों को जेल नहीं, सीधा सबक सिखाना चाहिए।