हरिद्वार, 18 जून। हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के मूलदासपुर गांव में बुधवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए तेज धमाकों और भीषण आग से इलाके में अफरातफरी मच गई। आग की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में फैक्ट्री की दीवार गिरने से छह मवेशियों की भी मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल की चार गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस ने फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना सुबह करीब 9 बजे हुई जब मूलदासपुर माजरा स्थित एक अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे दीपचंद (38 वर्ष) पुत्र स्व. अतर सिंह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तत्काल भूमानंद अस्पताल, ज्वालापुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अन्य मजदूर रोनी (22 वर्ष) पुत्र जगपाल भी आग की चपेट में आ गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में राजकीय अस्पताल, रुड़की रेफर किया गया। आग की भीषणता इतनी अधिक थी कि धमाकों की आवाजें कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दीं। फैक्ट्री के एक हिस्से की दीवार गिरने से छह गौवंश दबकर मर गए। पशु चिकित्साधिकारी की निगरानी में मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया गया।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि पटाखा फैक्ट्री का वैध लाइसेंस 30 मार्च 2025 को ही समाप्त हो गया था। इसके बावजूद बिना लाइसेंस के खतरनाक स्तर पर इसका संचालन जारी था। सुरक्षा मानकों की भारी अनदेखी कर पटाखों का निर्माण किया जा रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री स्वामी निशा सैनी पत्नी संजय कुमार सैनी और संजय कुमार सैनी पुत्र स्व. प्रेमचंद सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा के खिलाफ BNS की धारा 106 कर 125, 125(ए), 125(बी) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। घटना के बाद बहादराबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राठौर के नेतृत्व में एसआई खेमेन्द्र गंगवार, अमित नौटियाल, विजय प्रकाश सहित चेतक पुलिस टीम राहत व बचाव में जुटी रही। उन्होंने इलाके को घेरकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और संभावित धमाकों से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरते।