प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर ने डिलीवरी ब्वॉयज के साथ की बैठक, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
हरिद्वार, 21 जून 2028 – आगामी कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को कोतवाली ज्वालापुर में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों के सेल्समैनों के साथ गोष्ठी आयोजित की। इस बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा धार्मिक भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। प्रभारी निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि कांवड़ मेले के दौरान किसी भी स्थिति में मांस, मछली या मदिरा जैसे उत्पादों का न तो विक्रय किया जाएगा और न ही परिवहन। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्रा के चलते नगर क्षेत्र में पूरी तरह से मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी और जो भी ऑनलाइन डिलीवरी एजेंसियां कार्यरत हैं, उन्हें इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि उनकी डिलीवरी किसी भी रूप में प्रतिबंधित वस्तुओं से संबंधित न हो।
वाहनों की गति पर भी नजर
गोष्ठी के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि डिलीवरी करने वाले वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की गति नियंत्रित रखनी होगी ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी डिलीवरी कर्मियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए।
उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
अमरजीत सिंह ने चेतावनी दी कि यदि किसी कंपनी या उसके डिलीवरी एजेंट द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए मांस, मछली या मदिरा का परिवहन किया गया, तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और धार्मिक सौहार्द बनाए रखने में योगदान दें।
सुरक्षा और श्रद्धालुओं की भावनाओं का रखा जाएगा ध्यान
कांवड़ मेला हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को हरिद्वार की ओर आकर्षित करता है। ऐसे में प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे और मेला शांतिपूर्ण व व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।