हरिद्वार। 21 जून — अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एलिवेट योगा स्टूडियो के योगाचार्य सुमित कुमार गोयल के नेतृत्व में ओम पुल के समीप एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और ‘करो योग, रहो निरोग’ की नीति को अपनाने का संकल्प लिया। सुबह की ठंडी बयार और गंगा के समीप शांत वातावरण में योग साधना करते हुए प्रतिभागियों ने तन-मन को स्वस्थ रखने के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। योगाचार्य सुमित गोयल ने जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और अनुशासन की राह है।

इस अवसर पर जाह्नवी शाखा भारत विकास परिषद की अध्यक्ष आरती नैयर ने कहा कि आज भागदौड़ की जीवन शैली में अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत है। यदि एक स्वस्थ जीवन शैली के साथ जीना है तो योग को अपनी दिनचर्या में आत्मसात करना ही चाहिए।

इस अवसर पर महामंत्री मीनाक्षी भजो, राम शर्मा, आयुषी टंडन, शालू आहूजा, दीपक उप्रेती, शिवम् अरोड़ा, पूजा अग्रवाल, प्रियंका, वर्षा, शील्पी गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने नियमित रूप से योग को जीवन में शामिल करने और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का प्रण लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को आयुर्वेदिक पेय व ताज़ा फल वितरित किए गए।