हल्द्वानी में तैनात थे जवान हिमांशु मिश्रा, SDRF की दो दिन की कड़ी मशक्कत लाई रंग
उधमसिंहनगर। गूलरभोज क्षेत्र में नदी में डूबे सेना के जवान का शव SDRF उत्तराखंड पुलिस ने बरामद कर लिया है। जवान की पहचान हिमांशु मिश्रा निवासी बेंगलुरु (कर्नाटक) के रूप में हुई है, जो भारतीय सेना की आर्मी सप्लाई कोर में तैनात थे और वर्तमान में हल्द्वानी में सेवा दे रहे थे।
मामला 22 जून 2025 का है, जब क्षेत्राधिकारी बाजपुर ने SDRF को सूचना दी कि गूलरभोज क्षेत्र में एक व्यक्ति नदी में डूब गया है। सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट रुद्रपुर से उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने घटनास्थल पर देर रात तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तेज बहाव और अंधेरे के चलते डूबे व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका। हालांकि, SDRF ने प्रयास नहीं रोके। सोमवार 23 जून की सुबह पुनः सर्चिंग अभियान चलाया गया, जिसमें टीम को सफलता मिली और डूबे जवान का शव बरामद कर लिया गया। SDRF द्वारा शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
SDRF की त्वरित कार्यप्रणाली और समर्पित प्रयासों की सराहना स्थानीय प्रशासन और लोगों द्वारा की जा रही है। जवान की असामयिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि जवान छुट्टी पर थे और अपने कुछ साथियों के साथ गूलरभोज क्षेत्र में घूमने आए थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।