हरिद्वार। पड़ोसी जिले के एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव आना भारी पड़ गया। 17 जून को प्रेमिका के गांव पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। लाठी-डंडों से हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के कुछ दिन बाद प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज कर ली। अब युवक के स्वजन न्याय की गुहार लेकर पुलिस चौकी पहुंचे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी और वे अक्सर एक-दूसरे से मिलते भी थे। इसी क्रम में 17 जून को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा। लेकिन इस बार गांववालों को उनकी मुलाकात की भनक लग गई। गांव में कुछ लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसे रस्सियों से एक खंभे से बांध दिया। इसके बाद लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन भीड़ में से किसी ने उसे नहीं बख्शा। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना के बाद प्रेमी युगल ने की कोर्ट मैरिज, युवक के स्वजन पहुंचे पुलिस के पास
सूत्रों की मानें तो मारपीट की इस घटना के बाद प्रेमी युगल ने परिवार की रजामंदी के बिना कोर्ट मैरिज कर ली। अब युवक के स्वजन भिक्कमपुर पुलिस चौकी पहुंचे हैं। उन्होंने घटना में शामिल ग्रामीणों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस, जल्द होगी कार्रवाई
भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।