अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार। बुधवार सुबह हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। रसियाबड़ नहर पटरी के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निकट कंटेनर और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर का चालक ट्रक के अगले हिस्से में बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसमें सैकड़ों वाहन और यात्री घंटों तक फंसे रहे। सूचना मिलने के बाद श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग कराया गया। इसके बाद कंटेनर के क्षतिग्रस्त केबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि “हादसे में कंटेनर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और चालक को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। जाम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हरिद्वार से आने-जाने वाले भारी वाहनों को रूट डायवर्ट किया, जबकि छोटे वाहनों को कांगड़ी नहर पटरी मार्ग से निकाला गया। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और हाईवे को सुचारू कर दिया है। बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर निर्माण कार्य के चलते पहले से ही आवागमन प्रभावित रहता है, और इस तरह के हादसे लगातार खतरा बनते जा रहे हैं।