हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने गंगनहर क्षेत्र के रामपुर चुंगी स्थित होटल राजमहल में चल रहे अवैध कसीनो का भंडाफोड़ किया। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने भगवानपुर थाना पुलिस के सहयोग से होटल पर दबिश देकर मौके से 24 पुरुष और 8 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। जबकि होटल स्वामी और अन्य फरार आरोपी हो गए। फरार आरोपियों में एक कथित पूर्व पार्षद का नाम भी सामने आ रहा है जिसकी तलाश जारी है। इतने लोगों को गिरफ्तार कर ले जाने के लिए पुलिस को बस तक मंगवानी पड़ी। होटल में ताश और शराब के साथ चल रही थी जुए की महफिल। गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को देख होटल के अंदर अफरा-तफरी मच गई। छानबीन में 1,895 कसीनो कॉइन, 10 ताश की गड्डियां, 21 एंट्री कार्ड, ₹2,74,600 नगद, शराब और बियर की खाली-भरी बोतलें, कांच के 16 गिलास और 32 मोबाइल फोन बरामद किए गए। होटल को तत्काल सील कर दिया गया।

महिलाएं ग्राहकों को लुभाने में लगाई गई थीं
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि होटल संचालकों द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए महिलाओं को रखा गया था। वे शॉर्ट ड्रेसेज पहनकर शराब परोसने के साथ-साथ ताश के पत्ते भी बांटती थीं। हिरासत में लिए गए आरोपियों में कई नामचीन और पढ़े-लिखे युवक भी शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम पते…
- गोपाल भंडारी (38), अठुरवाला, थाना डोईवाला, देहरादून
- सुशील कुमार (42), धनोरा, थाना कलियर, हरिद्वार
- मुकेश उर्फ मोन्टी (42), माधोनगर, सहारनपुर
- नरेन्द्र (29), दौलतपुर, थाना बहादराबाद, हरिद्वार
- रमेश कुमार (43), भानियावाला, थाना डोईवाला, देहरादून
- सुभाष चन्द (51), गुरुद्वारा रोड, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर
- संदीप (35), बंजारावाला, थाना पटेलनगर, देहरादून
- संजय थापा (45), लालतप्पड, थाना डोईवाला, देहरादून
- कृष्ण कुमार (32), तांशीपुर, मंगलौर, हरिद्वार
- शुभम (32), किशनपुरा, कोतवाली नगर, सहारनपुर
- ऋषभ गोयल (29), सुभाषनगर, कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार
- अमन कन्नौजिया उर्फ ध्रुव (25), लालकुर्ती, रुड़की
- अर्जुन पुंडीर (34), टी-स्टेट, पटेलनगर, देहरादून
- तेज सिंह (58), अठुरवाला जॉलीग्रांट, डोईवाला
- अरुण कुमार (42), धनौरा, थाना कलियर, हरिद्वार
- दीवान सिंह (57), सिमलास ग्रांट, डोईवाला
- रोहिल (26), भगतोवाली, झबरेड़ा, हरिद्वार
- सुरेन्द्र सिंह (62), नवादा माजरी, नेहरू कॉलोनी, देहरादून
- पंकज कुमार (27), सोमेश्वर, हाल IRI कॉलोनी, गंगनहर
- शुभम (26), भगतोवाली, झबरेड़ा, हरिद्वार
- हरि सिंह (50), दुधली, डोईवाला
- जितेन्द्र (43), दुधली, डोईवाला
- मोहित (34), लालकुर्ती, रुड़की
- साकिर (34), लालकुर्ती, रुड़की
छापेमारी में शामिल पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी (गंगनहर), प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी (भगवानपुर), प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव (रुड़की), वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय शाह, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, मनदीप सिंह, पंकज कुमार, करुणा रोकली, ज्योति नेगी, अपर उपनिरीक्षक कांता प्रसाद, मनीष कवि, मुख्य आरक्षी इसरार, लखपत, अशोक तिवारी, कांस्टेबल भूपेन्द्र, नितिन, प्रभाकर, अजयवीर, अजय दत्त, लाल सिंह (चालक), महिला कांस्टेबल पूजा रावत, संयोगिता, बबीता धीमान और मुकेश बाला शामिल रहे।