हरिद्वार। 11 जुलाई से शुरू होने वाले आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मेला क्षेत्र और कांवड़ पटरी का स्थलीय निरीक्षण किया। हरकी पैड़ी से निरीक्षण की शुरुआत की गई और नारसन बॉर्डर तक व्यवस्थाओं को परखा गया। हरकी पौड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से लगी प्लास्टिक और फूल-प्रसाद की दुकानों को देखकर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध दुकानें तत्काल हटाई जाएं और गंगा घाट की स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कांवड़ पटरी को पूरी तरह से दुरुस्त करने, पार्किंग स्थलों का समतलीकरण करने तथा सभी प्रमुख स्थानों पर पेयजल, शौचालय और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं को अधिक सुव्यवस्थित और सुगम बनाने पर जोर दिया।

डीएम मयूर दीक्षित ने पंतद्वीप, रोडिबेलवाला और बैरागी कैंप मैदान पहुंचकर अधिकारियों के साथ कांवड़ मेला बाजार की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पार्किंग का समय से समतलीकरण किया जाए और जहां भी जलभराव की समस्या है उसे भी दूर किया जाएगा। डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि मेले के दौरान वेस्ट मैनेजमेंट, बिजली, पानी, सड़क और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ाई जाएगी सुविधाएं
डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहने की संभावना है। ऐसे में सुविधाएं और बेहतर की जाएंगी। हर व्यवस्था समय पर पूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया गया है। इस बार शौचालय, लाइटें और पीने के पानी की व्यवस्थाएं और भी बड़े स्तर पर की जाएंगी। डीएम ने कांवड़ पटरी और कांवड़ यात्रा मार्ग पर लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी निर्देश दिए। रास्ते में पड़ने वाले फ्लाईओवर पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
अतिक्रमण और अवैध दुकानों पर दिखाई सख्ती
डीएम मयूर दीक्षित ने मेला क्षेत्र में संचालित अवैध दुकानों और अवैध अतिक्रमण पर सख्ती दिखाई। क्योंकि हाथी पुल के पास एक सरकारी गेस्ट हाउस के बाहर चल रही अवैध दुकानों को ध्वस्त करवाया और हरकी पैड़ी क्षेत्र में भी प्लास्टिक की केन बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। निचले स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसी दुकानें संचालित होने के सवाल पर डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि अगर ऐसी शिकायत आएगी तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर आयुक्त और एसडीएम को भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अगले दस दिनों तक अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी जितेंद्र चौधरी, तहसीलदार सचिन कुमार, एसएनए ऋषभ उनियाल, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसएचओ नगर कोतवाली रितेश शाह आदि अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।