हरिद्वार। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं में कोतवाली गंगनहर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की दो कारों समेत कुल 09 वाहन बरामद किए हैं। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है, जबकि एक आरोपी फरार है। एसएसपी डोबाल ने मंगलवार को कोतवाली गंगनहर में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा किया कि पकड़े गए गिरोह के सदस्य चोरी की बाइकों को मॉडिफाई कर आगे बेचते थे। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता, मजबूत सूचना तंत्र और सतत निगरानी का परिणाम है। एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि अन्य वाहन चोर गिरोह भी पुलिस के रडार पर हैं और जल्द ही और भी मामले खुलेंगे। एसएसपी डोबाल ने टीम को इस सफलता पर बधाई दी और कहा कि हरिद्वार पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपराध पर नकेल कसने को प्रतिबद्ध है।

चेकिंग में पकड़ी गई चोरी की क्रेटा और सिलेरियो
1 जुलाई को गंगनहर पुलिस की टीम ने मंगलौर-सालियर हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध क्रेटा कार को रोका। जांच में पता चला कि यह वाहन चोरी का है और इस संबंध में कोतवाली गंगनहर में पूर्व में एफआईआर दर्ज है। वाहन चालक अजय पुत्र बीरपाल निवासी अलीगढ़ (हाल निवासी सुभाषनगर, रुड़की) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम को तीसरी सफलता उस समय मिली, जब मुखबिर की सूचना पर पनियाला तिराहे के पास लाठरदेवा रोड पर एक सिलेरियो कार को रोका गया। पुलिस को देखकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके से बरामद वाहन भी चोरी का निकला। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

चोरी की बाइकें बाग में छुपाकर करते थे मॉडिफाई
पुलिस को दूसरी बड़ी कामयाबी रूड़की-सालियर अंडरपास के पास मिली, जहां से दो आरोपियों समेत एक नाबालिग को दबोचा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की गई बाइकें स्वामी विवेकानंद कॉलेज के पास स्थित बाग में छिपाते थे और फिर उन्हें मॉडिफाई कर बेचते थे।
गिरफ्तार आरोपी
फारूक फरीदी पुत्र इस्लाम अहमद निवासी थिथकी कवादपुर, मंगलौर, मोहसिन उर्फ काला पुत्र नसीम निवासी माधोपुर, कोतवाली गंगनहर और एक विधि विवादित किशोर
बरामदगी
- हीरो होंडा (एफआईआर संख्या 288/2025)
- सुपर स्प्लेंडर (एफआईआर संख्या 286/2025)
- हीरो स्प्लेंडर (एफआईआर संख्या 289/2025)
- सुपर स्प्लेंडर (बिना नंबर)
- स्प्लेंडर (बिना नंबर)
- स्प्लेंडर (लावारिस)
- होंडा साइन (लावारिस)
- मारुति सिलेरियो (एफआईआर संख्या 262/2025, धारा 303(2) बीएनएस)
ये रही पुलिस टीम की भागीदारी
पुलिस की इस कामयाबी में कोतवाली गंगनहर के प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी के नेतृत्व में बनी विशेष टीम की अहम भूमिका रही टीम में व0उ0नि0 अजय शाह, उ0नि0 प्रवीण बिष्ट, अ0उ0नि0 मनीष कवि, हे0का0 इसरार, हे0का0 ओसाब खान (साइबर सेल), का0 नितिन, का0 प्रभाकर थपलियाल, का0 पवन नेगी, का0 मनमोहन सिंह, का0 अजय दत्त, का0 अजयवीर, का0 राकेश राणा और का0 अर्जुन शामिल रहे।