हरिद्वार, 06 जुलाई। सैनी समाज की एकजुटता और जागरूकता का उदाहरण रविवार को ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में देखने को मिला, जहां आयोजित सैनी सम्मेलन में हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने भागीदारी की। इस अवसर पर सैनी आश्रम के नए भवन के निर्माण की घोषणा की गई, जिसकी लागत दो चरणों में कुल पांच करोड़ रुपये आंकी गई है। आश्रम की नई प्रबंध समिति द्वारा भवन का नक्शा तैयार कर लिया गया है, और समाज के लोगों ने तन-मन-धन से सहयोग देने का वादा भी किया। मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी ने समाज को एकजुट रहने और विकास के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन शेषराज सैनी ने किया।

सैनी आश्रम ज्वालापुर की प्रबंध समिति द्वारा आश्रम के नए भवन का नक्शा मंच से प्रस्तुत किया गया। इस पर लोगों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई और करोड़ों रुपये दान देने की घोषणा की। समिति का कहना है कि यह भवन समाज की भावनाओं, आवश्यकताओं और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने खुलासा किया कि पहले कुछ लोगों ने सैनी आश्रम की संपत्ति का दुरुपयोग किया और निजी लाभ के लिए समाज के नाम पर धन खर्च किया। जब यह मामला सामने आया, तो समाज की सर्वसम्मति से एक नई प्रबंधकारिणी संस्था बनाई गई और उसे विधिवत पंजीकृत कराया गया। समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि अब वही लोग समाज को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं और सैनी आश्रम की वर्तमान समिति के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आश्रम की संपत्ति और भविष्य में मिलने वाली किसी भी आर्थिक सहायता का उपयोग केवल समाजहित और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।

समिति ने जानकारी दी कि भवन निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी और इसके शिलान्यास की तिथि तय कर सार्वजनिक की जाएगी। समाज के लोगों ने दान देने की जो घोषणा की है, उससे इस कार्य को समय पर पूरा करने का विश्वास जताया गया है।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख वीर सिंह सैनी, एडवोकेट संजय सैनी, केपी सिंह सैनी, अजय कुमार सैनी, चंद्र मोहन राणा, विजयपाल सैनी, रवि किरण, अनिल सैनी, आदेश सैनी सम्राट, टेकचंद सैनी, अमरजीत सैनी, सुंदर पाल, विकास सैनी, रणबीर, जसपाल सिंह, योगराज सिंह और मदनपाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

