हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान शनिवार दोपहर सिंहद्वार चौक पर उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब कुछ कांवड़िए हाईवे मार्ग से गुजरने की जिद पर अड़ गए। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें वैकल्पिक मार्ग यानी कांवड़ पटरी से जाने को कहा तो कांवड़िए भड़क उठे और पुलिस से भिड़ गए।
सबसे पहले एक युवक पुलिस से भिड़ता नजर आया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई और स्थिति बिगड़ने लगी। माहौल को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। लाठी फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ कांवड़िए भागते दिखे, जबकि कुछ पुलिस से बहस करते रहे। मौके पर ट्रैफिक कुछ देर के लिए बाधित रहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभालने के लिए फोर्स बढ़ा दी है और संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त जवान तैनात किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि हाईवे पर पैदल कांवड़ियों का चलना प्रतिबंधित है, जिसे लेकर पहले से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कांवड़िए प्रशासन द्वारा तय किए गए रूट से ही यात्रा करें और इधर उधर न भटके। हाइवे पर जाना जोखिम भरा हो सकता है।
साथ ही पुलिस ने यात्रियों से संयम बरतने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।