हरिद्वार, संवाददाता। कांवड़ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार चौकस नजर आ रही है। नियमों के उल्लंघन पर पुलिस प्रशासन अब कोई रियायत नहीं बरत रहा। शनिवार को मंगलौर क्षेत्र में तय मानकों से अधिक ऊंचाई और ध्वनि क्षमता वाले DJ सिस्टम लाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस ने करीब 30 से ज्यादा डीजे को मौके से उतरवाकर वापस भेज दिया।
मानकों से ऊंचे DJ नहीं मिलेंगे हरिद्वार में प्रवेश
सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि इस बार तय ध्वनि सीमा, ऊंचाई और साइज से अधिक DJ हरिद्वार में प्रतिबंधित किए गए हैं। अगर कोई DJ इन मानकों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसे न केवल मौके से हटाया जाएगा बल्कि संबंधित वाहन भी सीज किया जा सकता है। आवश्यकता पड़ने पर अभियोग भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सीमाओं पर ही डीजे की जांच शुरू कर दी गई है। जो डीजे मानकों पर खरे उतरेंगे, केवल उन्हें ही हरिद्वार प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
गुड़ मंडी में चली बड़ी कार्रवाई, DJ स्वामियों को थमाए नोटिस
शनिवार को मंगलौर की गुड़ मंडी में पुलिस ने अचानक कार्रवाई करते हुए डीजे वाहनों की जांच शुरू की। मौके पर मौजूद सीओ मंगलौर विवेक कुमार और उनकी टीम ने तय मापदंडों के खिलाफ पाए गए करीब 30 डीजे को उतरवाकर उन्हें लौटा दिया।
पुलिस ने डीजे स्वामियों को चेतावनी देते हुए कहा कि तय नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कई डीजे स्वामियों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।
जातीय और भड़काऊ गीतों पर रहेगा प्रतिबंध
हरिद्वार पुलिस ने साफ किया है कि कांवड़ यात्रा में डीजे पर कोई भी जातीय, आपत्तिजनक या भड़काऊ गीत नहीं बजाए जा सकते। अगर कोई व्यक्ति या डीजे संचालक इस नियम की अवहेलना करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीओ विवेक कुमार ने कहा—”इस बार हरिद्वार पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतेगी। डीजे की ऊंचाई, ध्वनि सीमा और कंटेंट तीनों पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है।”

