हरिद्वार न्यूज़ डेस्क। कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान हरिद्वार में उपद्रवी कांवड़ियों द्वारा की गई हिंसात्मक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार देर रात करीब 1 बजे, हरियाणा से आए कुछ कांवड़ियों ने हरिद्वार के अपर रोड क्षेत्र में एक चश्मे और घड़ियों की दुकान पर हमला बोल दिया।
मामूली कहासुनी बनी झगड़े की वजह
दुकानदार से चश्मा खरीदने को लेकर हुई मामूली बहस के बाद कुछ युवक वहां से चले गए। लेकिन कुछ ही देर में वे अन्य युवकों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर लौटे और दुकान पर हमला कर दिया। हमले में दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुकानदार के साथ मारपीट की भी पुष्टि हुई है। इस घटना के बाद से हरिद्वार के मेन बाजार में दुकानदारों के बीच भय का माहौल है।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर हरिद्वार पुलिस ने हरियाणा के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, कांवड़ मेले में किसी भी प्रकार का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पंकज गैरोला, एसपी सिटी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए हर उपद्रव पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

