अनिल, शर्मा लालढांग
हरिद्वार। कांवड़ मेले की भारी भीड़ के बीच लाचार अवस्था में भटक रही एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मदद कर हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस ने न सिर्फ एक परिवार को राहत दी, बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश की। घटना 22 जुलाई की है, जब लखनऊ निवासी चन्द्र सिंह वर्मा ने थाना श्यामपुर को सूचना दी कि उनकी माताजी लक्ष्मी देवी, निवासी ग्राम सिरोली कलाँ, पोस्ट नन्दवल, जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश) चण्डीघाट क्षेत्र में कांवड़ मेले की भीड़ के दौरान लापता हो गई हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां भूखी-प्यासी भटक रही हैं और उन्हें ढूंढना मुश्किल हो रहा है।

सूचना मिलते ही थाना श्यामपुर पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के निर्देशन में चौकी चण्डीघाट क्षेत्र में सघन चेकिंग व तलाशी अभियान शुरू किया गया। महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मनोज भण्डारी, कांस्टेबल अनिल रावत व विशेष पुलिस अधिकारी लक्ष्मण सिंह की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सर्विलांस की मदद से बुजुर्ग महिला को चण्डीघाट पुल के नीचे एक पेड़ के नीचे बैठा हुआ पाया। वह बेहद असहाय अवस्था में थीं। पुलिस टीम ने बुजुर्ग महिला को सांत्वना देते हुए चौकी चण्डीघाट लाया और उनके बेटे चन्द्र सिंह वर्मा को बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया। मां को पाकर चन्द्र सिंह भावुक हो गए और हरिद्वार पुलिस का आभार जताया।
इस सराहनीय कार्य के लिए थाना श्यामपुर की पुलिस टीम की हर ओर प्रशंसा हो रही है। हरिद्वार पुलिस का यह मानवीय चेहरा भीड़ और व्यवस्था के बीच सुकून देने वाला है।

