
उत्तराखंड। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में आज जीआरपी में तैनात 2002 बैच के इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक को उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया जाएगा। परेड ग्राउंड देहरादून में होने वाले इस आयोजन को लेकर विभाग में खुशी का माहौल है।एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने इंस्पेक्टर पाठक को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

पाठक को इससे पूर्व 2014 और 2022 में सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, 2016 में उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और 2018 में मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार मिल चुका है। वर्ष 2013 की आपदा के बाद छह वर्षों तक श्री केदारनाथ में प्रभारी के तौर पर सेवा देते हुए उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्था सुनिश्चित की। उनके द्वारा स्थापित की गई ब्रह्म वाटिका की पीएम मोदी ने सराहा। इस योगदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से शाबाशी दी। पीएम मोदी के साथ उनकी फोटो आज भी लोगों की यादों में बसी है।

वहीं उद्योगपति मुकेश अंबानी ने उन्हें मुंबई स्थित अपने घर पर रात्रिभोज का निमंत्रण दिया था। जीआरपी के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक को पदक मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

हरिद्वार में एसएसपी के पीआरओ रहकर भी किया था बेहतरीन कार्य
जीआरपी इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक जहां भी तैनात रहे वहां अपनी कार्यकुशलता और समर्पण से अलग पहचान बनाई। हरिद्वार में एसएसपी के पीआरओ रहते हुए उन्होंने पुलिस और जनसंपर्क के क्षेत्र में कई नवाचार किए। जिससे विभाग की छवि और जनता के साथ तालमेल मजबूत हुआ। मीडिया प्रबंधन, जनसंपर्क और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान में उनकी भूमिका को विभागीय अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने खूब सराहा। खासकर प्रिंट और डिजिटल मीडिया के लिए उनके बनाई गई व्यवस्था आज भी चल रही है। कठिन परिस्थितियों में भी शांत, संयमित और सकारात्मक रवैये के उनकी अलग ही पहचान बनी है।