हरिद्वार। भागदौड़ भरी जिंदगी में जैविक उत्पादों की बढ़ती अहमियत को देखते हुए 22 अगस्त से प्रेम नगर आश्रम में तीन दिवसीय भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम एक्सपो, एग्री एंड हॉर्टी एक्सपो और हिमालय एमएसएमई एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 24 अगस्त तक चलेगी।
बीएसएल कॉन्फ्रेंस एंड एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित इस मेगा एक्सपो में देशभर की करीब 180 कंपनियां शामिल होंगी। इनके साथ भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभाग भी अपनी योजनाओं की झलक दिखाएंगे। प्रदर्शनी में कृषि, बागवानी, एमएसएमई से जुड़े इनोवेशन और जैविक-आयुर्वेद उत्पादों पर विशेष जोर रहेगा। साथ ही फ्री हेल्थ चेकअप और जैविक उत्पादों की महत्ता पर सेमिनार भी होंगे। कंपनी निदेशक भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी में उत्तराखंड ऑर्गेनिक कमोडिटी, पतंजलि ऑर्गेनिक, सीएसआईआर, सर्वे ऑफ इंडिया, आईसीएआर, एमएसएमई मंत्रालय, कोयर बोर्ड ऑफ इंडिया समेत अनेक संस्थान व ब्रांड प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान उत्तराखंड सरकार के आठ साल में किए गए जनहित कार्यों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
एक्सपो को लघु उद्योग भारती उत्तराखंड, रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर एसोसिएशन और इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार का भी समर्थन प्राप्त है।