हरिद्वार। शिवडेल पब्लिक स्कूल कनखल में चल रही स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का रविवार को भव्य समापन हुआ। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के वन एवं संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के सचिव संजय चौहान ने बताया कि इस बार का ऑल ओवर चैंपियन देहरादून की टीम बनी।बालक वर्ग के फाइनल में देहरादून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टिहरी को 57-45 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं बालिका वर्ग में भी देहरादून की खिलाड़ी पूरी तरह हावी रहीं। फाइनल में उन्होंने नैनीताल की टीम को 39-19 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।

मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने कहा कि खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से यह साबित किया है कि उत्तराखंड खेलों की भूमि बन सकता है। उन्होंने कहा—“जिस तरह से पिछले कुछ वर्षों में हमारे राज्य के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, वह अनुकरणीय है। उत्तराखंड सरकार भी खिलाड़ियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई खेलो इंडिया योजना ने देशभर में खेल प्रतिभाओं को मंच दिया है। उसी तर्ज पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी राज्य में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
टूर्नामेंट के फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे। निर्णायक क्षणों पर खिलाड़ियों के शानदार मूव और बास्केट पर गूंजते तालियों ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया। पुरस्कार वितरण के दौरान विजेता खिलाड़ियों के चेहरों पर विजय की चमक साफ झलक रही थी। बालक और बालिका वर्ग दोनों में जीत दर्ज कर देहरादून की टीम ने साबित कर दिया कि वह उत्तराखंड बास्केटबॉल की सबसे मजबूत इकाई है।

गणमान्य अतिथि रहे मौजूद
समापन समारोह में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर, मेयर प्रतिनिधि सुभाष चंद्र, बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ललित नैयर, जिला चेयरमैन रवि बजाज, मनदीप ग्रेवाल, विकास तिवारी, मयंक शर्मा, प्रेस क्लब के महामंत्री दीपक मिश्रा, गुलशन अदलखा, मयंक मल्होत्रा, प्रकाश केशवानी, नीरज त्यागी, अर्श नैयर, अविनाश झा, इंद्रेश गौड़, मनोरम शर्मा, आलोक चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

