हरिद्वार, 02 सितम्बर। भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे। कठिन परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री ट्रैक्टर पर सवार होकर जलमग्न गांवों तक पहुंचे और प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उनका हाल जाना। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है। प्रभावितों की सुरक्षा भोजन आवास और स्वास्थ्य सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर जलभराव टूटी सड़कें, क्षतिग्रस्त पुल और पानी से घिरे घरों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी और राहत कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए मुख्य निर्देश
– राहत शिविरों में पर्याप्त भोजन पानी दवाइयाँ और साफ सफाई सुनिश्चित की जाए
– जिन परिवारों को स्थानांतरित करने की जरूरत है उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए
– किसानों की फसल क्षति का त्वरित आंकलन कर मुआवजा प्रक्रिया शुरू की जाए
– प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं

मुख्यमंत्री धामी के इस दौरे से स्थानीय जनता में भरोसा और उत्साह का संचार हुआ। लोगों ने सरकार की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि कठिन घड़ी में मुख्यमंत्री का स्वयं प्रभावित इलाकों में पहुँचना बड़ा साहसिक कदम है।

इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रशासनिक स्तर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल, एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, एसपी देहात शेखर सुयाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार, एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने मुख्यमंत्री को राहत कार्यों की जानकारी दी।

