अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार, 05 सितंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में श्यामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को दबोचकर उसके पास से 15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी का नाम नदीम है जिसने वकील नाम के आरोपी से स्मैक खरीदी थी।
पुलिस के मुताबिक, 04 सितंबर को नियमित गश्त और चेकिंग के दौरान चौकी चण्डीघाट क्षेत्र के अंतर्गत चिल्ला रोड फॉरेस्ट चेक पोस्ट के पास पुल पर एक संदिग्ध को रोका गया। पूछताछ और तलाशी लेने पर उसके पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान नदीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला माजरी, थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार के रूप में हुई। पूछताछ में नदीम ने बताया कि उसने स्मैक वकील नामक व्यक्ति से खरीदी थी, जो बूढ़ाहेड़ी थाना पथरी का रहने वाला है। पुलिस ने वकील को वांछित घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है।

श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर अवैध स्मैक, चरस, गांजा और शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ चिन्हीकरण कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

