हरिद्वार, 13 सितंबर। हरिद्वार बस स्टैंड के पास एक बदमाश ने हरियाणा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। गोली चलते ही बस स्टैंड के बाहर हड़कंप मच गया। घटना उस समय हुई जब हरियाणा के जींद से आई एक पुलिस टीम बदमाश का पीछा करते हुए हरिद्वार बस स्टैंड तक पहुंच गई। अपने को घिरता देख बदमाश ने तुरंत गोली चला दी और गोली गोली दरोगा के पेट और हाथ में लग गई।

गोली लगते ही दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया। यह वारदात पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश भागते हुए नजर आ रहा है।

वहीं हरिद्वार पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला और नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह तुरंत मौके पर पहुंचे। हरिद्वार और आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए कांबिंग कर रही है। इस घटना के बाद बस स्टैंड और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

