लक्सर, हरिद्वार। अपराध व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम अभियान के तहत लक्सर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पिछले दो दिनों में लक्सर कोतवाली पुलिस ने अलग अलग स्थानों से 06 युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और कई दिनों से क्षेत्र में दहशत फैला रहे थे। पुलिस ने सोमवार को अवैध तमंचे के साथ एक और अवैध चाकुओं के साथ दो आरोपी दबोचे। जबकि मंगलवार को अवैध तमंचे के साथ एक और अवैध चाकुओं के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए

पहली कार्रवाई – तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान रितिक पुत्र सुरेश चन्द निवासी पोडोवाली थाना खानपुर, हरिद्वार, उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।

दूसरी कार्रवाई – दो संदिग्ध चाकू समेत गिरफ्तार
इसके अलावा पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान दो युवकों को संदिग्ध हालात में पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से दो नाजायज चाकू बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों के नाम वंश कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी प्रतापपुर थाना लक्सर और आकाश कुमार उर्फ भोला पुत्र विक्रम सिंह निवासी लक्सर गांव वार्ड नंबर-1 हैं। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमे दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।

तीसरी कार्रवाई – अवैध तमंचे के साथ एक गिरफ्तार
कोतवाली लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त और चेकिंग के दौरान सीमली शिव मंदिर निवासी रितिक पुत्र जगवीर को एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पूर्व में भी आरोपी अपने साथियों के साथ लक्सर क्षेत्र में तमंचा लहराकर फायरिंग कर चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चौथी कार्रवाई – अवैध चाकुओं के साथ दो गिरफ्तार
इसी क्रम में लक्सर पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से दो और संदिग्ध व्यक्तियों को अवैध चाकू के साथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिवा कश्यप पुत्र बिजेंद्र निवासी भोगपुर और गौतम पुत्र चरण सिंह निवासी मोहल्ला कडच रामनगर सुल्तानपुर, लक्सर के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी चाकू लेकर लोगों को डराने-धमकाने और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। दोनों के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

“एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर निगरानी बनाए हुए है। ऑपरेशन लगाम के तहत सभी थाना और कोतवाली स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। क्राइम कंट्रोल के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।”

