— मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर दी शुभकामनाएं, गिनाईं उपलब्धियां
हरिद्वार। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का स्वागत कार्यक्रम लगातार जारी है। मंगलवार को वेद मंदिर आश्रम में आयोजित स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उनका आभार जताया।

स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा की घड़ी में हर पीड़ित के साथ खड़े रहते हैं। सड़कों और पुलों को हुए नुकसान को दुरुस्त कराने से लेकर सभी मूलभूत सुविधाओं को सुचारू कराने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में आस्था रखने वालों को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया जाता है।

स्वागत समारोह में मौजूद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्य जनता तक पहुंचाने की जरूरत है, ताकि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बने और विकास की गति और तेज हो।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता आदित्य बृजवाल, प्रधान निर्मल सिंह डालूवाला, नेत्रपाल सिंह राठौड़, लखविंदर सिंह, ऋषिपाल सिंह, मालक सिंह, साहब सिंह, विपिन यादव, गुरविंदर सिंह, ऋषि पाल कश्यप, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, अंकित कश्यप, आलोक द्विवेदी, पंकज चमोली, पार्षद अनुज सिंह, विनोद सैनी, यादराम सैनी, तारा सिंह, डॉ. राजेश (प्रधान भोगपुर), अमरजीत सिंह, नवजीत सिंह, निपेंद्र चौधरी, सिद्धार्थ चक्रपाणि, उज्ज्वल पंडित, नितिन माणा, योगेश सैनी, राहुल चौधरी, सोनू राणा, मुलायम सिंह पाल, साहब सिंह, कदम सिंह चौहान, राममूर्ति, पाटिल प्रधान, त्रिलोक सिंह, सुशील पवार, कृष्णपाल चौहान, बाबूराम सैनी, शेष सैनी, अंशुल चौधरी, मॉम चंद, विपिन, नवनीत, आदेश सैनी, मोरध्वज, रविंद्र प्रधान, शिवकुमार चौहान, केपी सैनी, सचिन चौधरी, कुशल पाल सैनी आदि मौजूद रहे।

