अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार। कांगड़ी क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते होते टल गया। हाइवे पर सड़क किनारे एक कंटेनर अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगते ही कंटेनर में जोरदार चिंगारियां उठीं और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। अचानक लगी आग से मौके पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि चालक परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और बड़ा हादसा टल गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कंटेनर चालक और परिचालक पूरी तरह सुरक्षित बच गए। हालांकि कंटेनर में रखा पुराना फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के समय कंटेनर खड़ा था और चालक परिचालक पास में ही मौजूद थे। समय रहते बाहर निकल जाने के कारण दोनों की जान बच गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से हाईटेंशन लाइन के नीचे वाहन खड़ा न करने की अपील की है।

