हरिद्वार, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र के झिड़ियान फतेहपुर में मावा भट्टियों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन देहरादून के आदेश पर उपायुक्त गढ़वाल मंडल आर.एस. रावत के नेतृत्व में की गई। टीम में सहायक आयुक्त महिमानंद जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन, योगेंद्र पांडेय, कैलाश चंद्र टम्टा, पवन कुमार तथा भगवानपुर पुलिस प्रशासन शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान तीन कारोबारियों के यहां करीब 1.5 कुन्तल मावा बरामद हुआ, जो संदिग्ध पाया गया। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई करते हुए मावे के नमूने लिए गए और शेष मावा गड्ढा खोदकर मौके पर नष्ट करा दिया गया।

पहले कारोबारी कादिर अली की भट्टी से 60 किलो मावा जब्त हुआ। पूछताछ में उसने माना कि मावा दूध पाउडर और वनस्पति घी से बनाया गया था। भट्टी पर गंदगी फैली हुई थी और पेड़ों की पत्तियां जलाकर उत्पादन हो रहा था।

दूसरे कारोबारी विलाल अहमद के पास 50 किलो और तीसरे कारोबारी खालिद अली की भट्टी से 30 किलो मावा बरामद हुआ। दोनों के नमूने लेकर शेष मावा मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। तीनों भट्टियों में घरों के अंदर अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में मावा बनाया जा रहा था। तीनों कारोबारियों के खिलाफ सक्षम न्यायालय में वाद दायर करने की संस्तुति की गई है।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम.एन. जोशी ने बताया कि टीम ने तीनों स्थानों से कुल तीन नमूने प्रयोगशाला जांच हेतु लिए हैं। मावा निर्माण में मिलावट और अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों की पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त महोदय के निर्देश पर आगामी दिनों में भी अभियान लगातार जारी रहेगा।

