हरिद्वार, संवाददाता। यूकेएसएसएससी पेपर वायरल प्रकरण में एसआईटी की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है। शनिवार को एसआईटी की टीम ने हरिद्वार के सुल्तानपुर स्थित मुख्य आरोपी खालिद के घर पर दो बार दबिश दी। टीम ने पहले उसके परिजनों से पूछताछ कर कुछ अहम जानकारियां जुटाईं। इसके बाद रात को दोबारा लौटकर संदिग्ध दस्तावेज और डाटा खंगाला। बता दे कि खालिद ने ही परीक्षा के दौरान पेपर की कुछ फोटो लेकर वायरल की थी। खालिद को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
इसी कड़ी में एसआईटी जट बहादरपुर गांव के उस स्कूल भी पहुंची, जो परीक्षा सेंटर बनाया गया था और जहां से प्रश्नपत्र लीक होकर बाहर गया और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। टीम ने स्कूल प्रशासन और स्टाफ से करीब तीन घंटे तक गहन पूछताछ की। इस दौरान स्कूल मालिक, क्लर्क और परीक्षा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से पेपर की सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षा के दिन हुई गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई।

सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी को शक है कि पेपर वायरल करने की साजिश में अंदरूनी लोगों का हाथ हो सकता है। यही कारण है कि टीम बार बार संबंधित लोगों से पूछताछ कर क्रॉस वेरिफिकेशन कर रही है। जांच अधिकारी डिजिटल सबूत, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डाटा खंगालने में जुटे हैं। एसआईटी की लगातार दबिश और कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई है।

एसआईटी इंचार्ज जया बलोनी ने बताया कि खालिद के घर की तलाशी ली गई है। अहम दस्तावेज खंगाले गए हैं और जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। साथ ही जिस स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, वहां भी स्टाफ से पूछताछ की गई है।

