हरिद्वार, 27 सितम्बर। देश में जीएसटी दरों में कमी को लेकर शनिवार को हरकी पैड़ी बाजार का नजारा बदला-बदला नजर आया। दुकानों पर लगे “धन्यवाद मोदी सरकार” के बैनर और व्यापारियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इसी क्रम में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बाजार में पहुंचकर व्यापारियों व आम उपभोक्ताओं से संवाद किया और दरों में कटौती से मिल रहे लाभ पर फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक सुधारों के नए दौर में प्रवेश कर रहा है। जीएसटी की नई दरों से उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती हुई हैं, जिससे आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे ग्राहकों को कम हुई दरों की पूरी जानकारी दें ताकि सभी लोग इसका लाभ उठा सकें। सीएम धामी ने इस अवसर पर स्थानीय दुकानों से स्वदेशी उत्पाद भी खरीदे और लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी व स्थानीय सामान खरीदने से न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि कामगारों को भी समर्थन मिलेगा। इससे आयात पर निर्भरता घटेगी और नए-नए रोजगार अवसर पैदा होंगे।

नवरात्र की शुरुआत पर दरों में मिली यह राहत व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए उत्साहजनक रही। लोगों ने कहा कि दीपावली तक इसका असर बाजार की रौनक और खरीदारी पर स्पष्ट दिखेगा। मुख्यमंत्री ने स्वयं विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जन-जागरूकता संबंधी स्टीकर भी चस्पा किए।

इस मौके पर विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्ता, मेयर किरन जेसल, दर्जा राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, सुनील सैनी, शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, सीडीओ आकांक्षा कोंडे, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला महामंत्री संजीव चौधरी, वाशु पाराशर सहित व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

