हरिद्वार, 30 सितंबर। आगामी दशहरा और दीपावली जैसे बड़े पर्वों के दृष्टिगत जनपद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने में जुट गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के आदेश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को थाना सिडकुल पुलिस ने रावली महदूद बाजार में पैदल गश्त कर अतिक्रमण हटवाया और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की सघन चेकिंग की।
थाना प्रभारी सिडकुल नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल फ्लैग मार्च निकाला। बाजार में पहुंचकर दुकानों के बाहर फैलाए गए अतिक्रमण को हटवाया। त्योहारों के दौरान लगने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने साफ संदेश दिया कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पैदल चलने वाले लोगों और खरीददारों को बड़ी राहत भी मिली।

पुलिस ने बाजार में खड़े संदिग्ध वाहनों और बिना नंबर की मोटरसाइकिलों की जांच की। जांच के दौरान 10 मोटरसाइकिलों को सीज किया गया। वहीं यातायात नियमों के नियमों के उल्लंघन पर कुल मिलाकर 30 वाहन सीज किए गए।

सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा का कहना है कि त्योहारों में भीड़ बढ़ने के साथ असामाजिक तत्वों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। ऐसे में सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। गश्त अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है, ताकि वे निश्चिंत होकर खरीदारी और पूजा-अर्चना कर सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। त्योहारों के दौरान नियमित रूप से बाजारों में पैदल गश्त जारी रहेगी। संदिग्ध व्यक्तियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

