हरिद्वार, संवाददाता। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम के तहत ज्वालापुर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक ये युवक सोशल मीडिया पर विवादित रील बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा की अगुवाई में गठित टीम ने क्षेत्र में निगरानी तेज की हुई थी। इस बीच सूचना मिली कि कुछ युवक समूह बनाकर गली मोहल्लों में मोबाइल फोन से वीडियो व रील तैयार कर रहे हैं और आपसी विवाद भड़का रहे हैं। आमजन की शिकायत पर पुलिस ने दबिश दी और सभी युवकों को हिरासत में ले लिया।
एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि अगर समय रहते कार्रवाई न की जाती तो क्षेत्र में तनाव और बढ़ सकता था। गिरफ्तार किए गए सभी युवकों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सभी को सख्त हिदायत दी है कि आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी और शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

गिरफ्तार युवकों में फरहान पुत्र फरमान, शेफ अली पुत्र फुरकान, शबनूर पुत्र स्वर्गीय नसीम, रज्जाक पुत्र अकरम निवासी मोहल्ला कस्सावान, सत्तार पुत्र जुल्फान निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी, कुन्नू प्रजापति पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी पीठ बाजार, अमन पुत्र मनोज निवासी पीठ बाजार, आर्यन कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल और कार्तिक पुत्र सुरेश निवासी लोधा मंडी शामिल हैं। सभी के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई में एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार, प्रभारी चौकी रेल उपनिरीक्षक नवीन नेगी, कांस्टेबल अमित गॉड, कांस्टेबल अर्जुन चौहान, कांस्टेबल सुनील शर्मा, कांस्टेबल गणेश तोमर और कांस्टेबल रवि चौहान शामिल रहे।

