हरिद्वार। टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी शंकर लाल ने दो महिलाओं पर सोने की चैन लूटने का आरोप लगाते हुए रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों महिलाएं खुद को नामी बीमा कंपनी की एजेंट बताकर पीड़ित को प्लान समझाने के बहाने घर बुलाने आई थीं।

पीड़ित की शिकायत के अनुसार, आरती और मीनाक्षी नाम की महिलाएं बीमा प्लान की जानकारी देने के बहाने घर आईं। बातचीत के दौरान उन्होंने शंकर लाल को मैगी खाने को दी, जिसके बाद पीड़ित बेहोश हो गया। होश आने पर उसके गले से सोने की चैन गायब थी।
पीड़ित की तहरीर पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरती और मीनाक्षी के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाएं किसी एजेंसी से जुड़ी हैं या फर्जी पहचान के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रही थीं, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही दोनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
एसओ शांति गंगवार का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

