अनिल शर्मा ।
लालढांग, संवाददाता। हरिद्वार वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाली झिलमिल झील जंगल सफारी का बुधवार से शुभारंभ हो गया। सफारी के गेट विधिवत रूप से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए। अब वन्यजीव और प्रकृति प्रेमी 15 अक्टूबर से जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे।

यूनिट प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जंगल सफारी मार्ग को आकर्षक और सुगम बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है। करीब 22 किलोमीटर लंबे ट्रैक की मरम्मत कराई गई है। साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए कैंटीन, प्रशिक्षित नेचर गाइड, पेयजल, यात्री विश्राम स्थल और अन्य व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि वन्यजीव प्रेमियों को बेहतर सुविधाओं और सुरक्षा के बीच सफारी का रोमांचक अनुभव देने का प्रयास रहेगा।

इस मौके पर इको विकास समिति के अध्यक्ष एच.पी. सिंह ने कहा कि झिलमिल झील जंगल सफारी वन विभाग के अथक प्रयासों से लगातार लोकप्रिय हो रही है। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि सफारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभी और काम करने की जरूरत है ताकि हरिद्वार वन प्रभाग का यह सुंदर पर्यटक स्थल विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी पहचान बना सके।

कार्यक्रम में वन दरोगा धर्मपाल रावत, प्रभारी रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर नेत्र सिंह, वन दरोगा शूर सिंह रावत, वन आरक्षी विनोद सैनी, हिमांशु, अब्दुल कादिर, नेचर गाइड अरुण सैनी और रत्न सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग मौजूद रहे। #जंगल सफारी

