देहरादून। देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित 44वीं नॉर्थ ज़ोन शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के नन्हे निशानेबाज मास्टर परीक्षित नेगी ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। सब यूथ वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में परीक्षित ने 400 में से 357 अंक अर्जित कर नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।

कोच राहुल सैनी ने परीक्षित के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि यह अब तक का राजस्थान का सबसे उम्दा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में इस स्तर पर क्वालीफाई करना गर्व की बात है, यह आने वाले समय में राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगी।

वहीं बचपन से परीक्षित का मार्गदर्शन कर रहे कुंवर नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि परीक्षित शुरू से ही मेहनती और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि उसकी लगन और अनुशासन ने आज उसे इस मुकाम तक पहुँचाया है। परीक्षित ने अपने परिश्रम और जज़्बे से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है।

शूटिंग रेंज में उपस्थित अन्य कोचों और खिलाड़ियों ने भी परीक्षित की सफलता पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह नेशनल चैंपियनशिप में भी अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लेगा।

