हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग पर गाजीवाली के पास उमेश्वर धाम के निकट एक युवती का जला हुआ शव मिला। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शव पर जलाने के निशान मिले हैं। युवती के हाथ और पैरों के पंजे ही सही सलामत हैं, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। अनुमान है कि मृतका की उम्र करीब 21 से 25 वर्ष के बीच है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार रात क्षेत्र में किसी संदिग्ध वाहन की आवाजाही देखी गई थी, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी गई है।
श्यामपुर थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। युवती की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के थानों और लापता महिलाओं की रिपोर्टों की जांच की जा रही है।

